BREAKING : पुलवामा एनकाउंटर- सुरक्षाबलों ने जदुरा इलाके में 3 अज्ञात आतंकवादियों का किया एनकाउंटर.

पुलवामा । जम्मू-कश्मीर पुलवामा में भारतीय सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में ये दूसरा एनकाउंटर शुरू है। सेना के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के जदूरा गांव में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है।
आपको बता दे की इससे पहले शुक्रवार को भी कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए थे और एक आतंकी ने सरेंडर किया था। इस तरह से सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में 7 आतंकियों को मार गिराया है।
J&K: Three unidentified terrorists killed by Police & security forces in an encounter that started last night in Zadoora area of Pulwama. Search is going on. More details awaited. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/QBUQfM85Qn
— ANI (@ANI) August 29, 2020
#UPDATE Pulwama encounter update: 3 unidentified terrorists killed. Search going on. Further details shall follow: Kashmir Zone Police https://t.co/OJQ1ANu1dy
— ANI (@ANI) August 29, 2020