देश दुनियाशहर एवं राज्य
दो कांग्रेसी नेता पार्टी से बाहर, 12 को कारण बताओ नोटिस

ब्यूरो। कांग्रेस नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की एक बड़ी खबर खंडवा से सामने आई है, कांग्रेस के 2 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इनके साथ ही लगभग एक दर्जन नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
बता दें कि पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष इंदलसिंह पंवार और पार्षद इकबाल कुरैशी 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिए गए हैं। इन लोगों ने जिला प्रभारी कैलाश कुंडल के खिलाफ नारेबाज़ी की थी। वहीं इस अनुशासनात्मक कार्रवाई में 12 नेताओं को कारण बताने के लिए नोटिस देकर कहा गया है।