CG : सरकार ने जारी किया दिशा-निर्देश… प्रदेश में इस दिन से खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र…

रायपुर । कोरोना संक्रमण के चलते 14 मार्च से बंद आंगनबाड़ी केंद्रों को अब खोले जाने का फैसला लिया गया है। दरअसल, पोषण व्यवस्था को बनाए रखने और स्वास्थ्य सुविधाओं को लिए वर्तमान व्यवस्था कारगर नहीं है। कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में बनी परिस्थितियों से कुपोषण के स्तर में कमी लाने परेशानियां हो रही है। इसी वजह से प्रदेश सरकार ने 7 सितंबर से आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने की अनुमति दे दी है।
गौरतलब है कि इसके लिए सरकार ने कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए हैं, जो आंगनबाड़ी केंद्र कंटेनमेंट जोन के बाहर है उनको खोलने के निर्देश हैं। जो आंगनबाड़ी केंद्र कंटेनमेंट जोन में है उन्हें बंद ही रखा जाएगा। 7 सितंबर को भवन खोलने से पहले 3 से 6 सितंबर के बीच सैनिटाइजिंग का काम चलेगा। आंगनबाड़ी के प्रवेश के पहले हैंड सैनिटाइज करने का बाद स्क्रीनिंग भी की जाएगी। वहीं बच्चों को आंगनबाड़ी भेजने कि लिए अभिभावकों से सहमति अनिवार्य है।