#Social

CG NEWS: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम लाखों की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार


Jashpur. जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम लाखों रुपए की ठगी करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी को पुलिस ने महासमुंद जिले से वहीं दूसरे को जशपुर पुलिस ने पकड़ा है। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है। आरोपियों ने 4 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया था। घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार मनोरा चौकी क्षेत्र की महिला (33) ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने अपने भाई की सरकारी नौकरी लगवाने के लिए अपने रिश्ते की एक बहन से चर्चा की थी। उसकी बहन ने उसे बताया कि उसके पति का एक दोस्त आरोपी धरतीपुत्र, रायपुर के एक बड़े आदमी के पीए का कार चलाता है।
उसे रुपए देने पर वह नौकरी लगवा सकता है। पीड़िता के अनुसार धरतीपुत्र से बात करने पर उसने महासमुंद जिले के बसना गांव के रहवासी जितेन्द्र साहू से संपर्क कराया। धरतीपुत्र ने दावा किया कि जितेन्द्र साहू का मंत्रियों से अच्छी जान पहचान है। वह सरकारी नौकरी लगवा सकता है। जितेन्द्र साहू से बात करने के बाद पीड़िता ने नौकरी के लालच में अलग-अलग दिन में आरोपी धरतीपुत्र के परिचित के बैंक खाते में 3 लाख 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। रुपए जमा करने के बाद पीड़िता ने आरोपी जितेन्द्र साहू से फोन पर संपर्क किया तो उसने बाकी रुपए अपने बैंक खाते में जमा कराने को कहा। आरोपित जितेन्द्र की बातों में आकर अलग-अलग दिनांक को 1 लाख 60 हजार रुपये जमा करा दिए। काफी समय गुजर जाने के बाद भी भाई की सरकारी नौकरी न लगने पर पीड़िता ने आरोपियों से रुपए वापस मांगे। आरोपी टालमटोल करने लगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button