छत्तीसगढ़ – घर में सो रहे लोगों पर दिवार तोड़ जा घुसी अनियंत्रित ट्रक, ड्राइवर कंडेक्टर फरार

छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ में मेटाबोदेली लौह अयस्क खदान कार्य में लगी अनियंत्रित ट्रक भैसासुर निवासी कुसन्तीन धनेलिया के घर जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी की दीवार को तोड़ते हुए ट्रक घर के अंदर जा घुसा,जिससे घर के भीतर सो रहे व्यक्ति को चोट आई। ट्रक करणी लोहा भंडार भानुप्रतापपुर की बताई जा रही है। हादसे के बाद वाहन चालक,परिचालक मौके से फरार हो गए।

https://www.cgtop36.com/cgtop36/surprisingly-the-baraati-band-kept-searching-for-the-brides-house-all-night-with-the-baaje-and-neither-the-bride-nor-her-house/

Related Articles

Back to top button