भूपेश बघेल कल करेंगे कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर प्रचार
रायपुर। निकाय चुनाव को अब महज कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के दिग्गज चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। एक तरफ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॅा. रमन सिंह ने आज राजधानी में रैली और रोड शो के माध्यम से अपने पार्टी प्रत्याशियों के लिए जमकर प्रचार किया तो कल प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर, धमतरी और राजनांदगांव में रैलियों और रोड शो के माध्यम से अपने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 दिसंबर को जगदलपुर, धमतरी और राजनांदगांव में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 11ः00 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा दौरे पर रवाना होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल पूर्वान्ह 11ः45 बजे जगदलपुर में आम सभा को संबोधित करने के बाद अपरान्ह 2ः35 बजे धमतरी आकर वहां जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल होंगे और आम सभा को संबोधित करेंगे। श्री बघेल शाम 4ः50 बजे राजनांदगांव पहुंचकर रोड शो और सभा में शामिल होंगे।