शहीद थाना प्रभारी को राज्यपाल, CM और गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
राज्यपाल अनुसुईया उइके , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मदनवाड़ा मुठभेड़ पर दुख जताया है. ट्वीट कर शहीद थाना प्रभारी को श्रद्धांजलि दी है. सीएम भूपेश बघेल अपने ट्वीट में लिखा कि राजनांदगांव के मदनवाड़ा के पास परधौनी गांव में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा जी की शहादत का समाचार दुःखद है. मैं उनकी शहादत को नमन करता हूं. ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे. इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं.