कांग्रेस; दूसरी सूची में इनकी कटी टिकट…. सूची में दो दर्जन नए नाम…….कई दिग्गज विधायकों की टिकट कटी…देखिए किसके नाम कटे

रायपुर. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस की शेष बची सीटों में से तीन सीट छोड़कर बाकी सीटों पर नाम तय कर लिए गए हैं, चौकाने वाली बात ये है कि कई दिग्गज विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं तथा कई नए लोगों को मौका दिया गया है, कांग्रेस ने दूसरी सूची में जो नए नाम हैं वे इस प्रकार है
धरसींवा – छाया वर्मा
रायपुर दक्षिण – महंत रामसुंदर दास
मनेंद्रगढ़ – रमेश सिंह
बैकुंठपुर – वेदांति तिवारी
प्रतापपुर – विद्याधर सिंह
रामपुर – फूलसिंह राठिया
पाली तानाखार – दलेश्वरी सिदार
कोटा – अटल श्रीवास्तव
मुंगेली -संजीत बेनर्जी
बिल्हा – सियाराम कौशिक
बेलतरा – विजय केशरवानी
मस्तूरी – दिलीप लहरिया
अकलतरा – राघवेंद्र सिंह
जैजैपुर – बालेश्वर सिंह
पामगढ़ – हरबंश
बिलाईगढ़ – कविता लहरे
कसडोल – संदीप साहू या राजेंद्र साहू
बलौदाबाजार – शैलेष नितिन त्रिवेदी
बिंद्रानवागढ़ – जनकराम ध्रुव
कुरूद – तारिणी नीलम चंद्राकर
धमतरी – गुरूमुख सिंह होरा
अहिवारा – निर्मल कोसरे
रामानुजगंज – अजय तिर्की
रामपुर – श्यामलाल कंवर
लोरमी – थानेश्वर साहू
रायपुर ग्रामीण – पंकज शर्मा
कांग्रेस की बची हुई सीटों में कुछ सीटों में अभी भी पेंच फंसा है जिसमें जगदलपुर में रेखचंद जैन और जतिन जायसवाल के बीच पेंच फसा है, इसी प्रकार सामरी, कसडोल समेत दो अन्य सीटों पर अभी भी मंथन का दौर जारी है।