छत्तीसगढ़शहर एवं राज्य

देखिए सूची.. कांग्रेस के 15 विधायकों की टिकट खतरे में…पार्टी को उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान

नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के लिए कांग्रेस में टिकट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के 15 और विधायकों की टिकट काटने की फिराक में है. पहली लिस्ट में 8 विधायकों की टिकट काटी गई थी. इस बार भी कांग्रेस कई विधायकों को बदल सकती है.इधर दो दर्जन विधायकों की टिकट काटे जाने के बाद पार्टी में बगावत की आशंका बलवती हो उठी जिसका बड़ा नुकसान इस चुनाव में पार्टी को हो सकता है। 

कांग्रेस की पहली सूची में 8 विधायकों की टिकट कटी थी. जिसमें गुरू रुद्र कुमार को उपकृत करने के लिए स्वच्छ छवि वाले  नवागढ़ से विधायक गुरु दयाल सिंह की टिकट काटी गई थी. इसी तरह पंडरिया से ममता चंद्राकर के बदले निलकंठ चंद्रवंशी को मौका मिला है. वहीं कवर्धा से मंत्री मोहम्मद अकबर रिपीट किए गए हैं. साथ ही खैरागढ़ यशोदा वर्मा, डोंगरगांव से दलेश्वर साहू, मोहला-मानपुर से इंद्र शाह मांडवी, भानुप्रतापपुर से सावित्री मांडवी, केशकाल से संत राम नेताम, कोंडागांव से मोहन मरकाम, नारायणपुर से चंदन कश्यप, बस्तर से लखेश्वर बघेल, बीजापुर से विक्रम मांडवी और कोंटा से कवासी लखमा को रिपीट किया गया है.

इन विधायकों की कट सकती है टिकट

बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, कसडोल विधायक शंकुतला साहू, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद, मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जयसवाल, जशपुर विधायक विनय भगत, प्रेमनगर विधायक खेल साय सिंह, प्रतापपुर विधायक डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, धरसींवा विधायक अनिता शर्मा, सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव का नाम निकलकर सामने आया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button