कोरोना वॉरियर्स : मंत्री डहरिया ने राजश्री सद्भावना समिति की अध्यक्ष शकुन डहरिया के साथ किया पौधरोपण,डॉक्टर्स और मेडिकल टीम का बढ़ाया मनोबल

रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिव कुमार डहरिया और राजश्री सद्भावना समिति की अध्यक्ष शकुन डहरिया ने रविवार को कोरोना वारियर्स के सम्मान में पौधरोपण किया। लालपुर स्थित डेडिकेटेड कोविड-19 हेल्थ सेंटर के कैम्पस में 200 वृक्ष लगाए गए।
पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर शहर भर में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी क्रम में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंत्री डॉ. डहरिया ने पौधरोपण कर कोरोना वारियर्स डॉक्टर्स और उनकी टीम का मनोबल बढ़ाया। साथ ही कोरोना की इस जंग के लिए लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर्स को सम्मानित भी किया। इस दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक तकनीकी एसके सुंदरानी और जोन 10 के कमिश्नर अरुण साहू, जोन 6 कमिश्नर दिनेश कोसरिया, डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर लालपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत साहू, सहायक अभियंता फत्तेलाल साहू, उप अभियंता योगेंद्र साहू भी साथ थे। कार्यक्रम में सीएमओ कार्यालय के स्टाफ, नवोदय फैमिली वर्ल्ड वाइड, ग्रीन आर्मी, गायत्री परिवार, एमबीबीएस 2002 डॉक्टर ग्रुप सहित आयुष विभाग, रायपुर छत्तीसगढ़ सदस्य शामिल हुए।