धमतरी (ब्रेकिंग न्यूज) : एम्स का सुरक्षागार्ड मिला कोरोना पॉजिटिव, गांव में किया गया था होम आइसोलेट…
धमतरी (ब्रेकिंग न्यूज) : एम्स का सुरक्षागार्ड मिला कोरोना पॉजिटिव, गांव में किया गया था होम आइसोलेट…
धमतरी । जिले के कुरुद ब्लाक में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है, मरीज एम्स में सुरक्षा गार्ड बताया जा रहा है।
बता दें कि एक बार फिर धमतरी जिले में कोरोना की दस्तक हुई हैं। भेलवाकुदा निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है, जो एम्स में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। व्यक्ति 2 जून से अपने घर आया हुआ है और उसे होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है। इसके बावजूद वह कई जगह घुमा है और शादी भी अटेंड कर चुका है। जैसे ही व्यक्ति की रिपोर्ट आई पूरा प्रशासन गांव पहुंचा और गांव को सील कर दिया गया। इसके साथ ही पचपेड़ी, हंचलपुर, बोरझरा, रानीतराई, अटग आसपास के गांव सहित कुल 34 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। विदित हो कि जिले में अब तक 8 केस मिल चुके हैं जिसमें से 3 अभी एक्टिव है। देर रात एम्स ने ट्वीट कर जानकारी दी है।