ग्राम पंचायत सेमारिया के नवनिर्मित गोठान में सरपंच एवं सचिव की लापरवाही के चलते 5 गायों की हुई मौत…

रायपुर । विधानसभा से महज़ 1किलो मीटर की दूर पर ग्राम पंचायत सेमारिया के नवनिर्मित गोठान में आज सुबह 5 गायों की मौत हो गयी है। ग्रामीणों से पता चला की लगातार बारिश में खड़े होने और अपर्याप्त भोजन मिलना ही गायों की मृत्यु का कारण है।
बताया जा रहा है की अभी तक ग्राम सेमारिया में गोठान समिति का गठन नही किया गया है। जिसके चलते गोठान का चार्ज सरपंच मनीष सारंग और सचिव हेमचंद साहू के पास है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले ही नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिव डहरिया ने इस गोठान का शिलान्यास किया था। गाँव के सरपंच, सचिव की लापरवाही के चलते 5 बेज़ुबान जानवर की मौत होना बहुत ही दुखद है।