एजाज ढेबर होंगे राजधानी रायपुर के नए महापौर, प्रमोद सभापति

रायपुर। पिछले कई दिनों से राजधानी रायपुर के महापौर के लिए चल रही रस्साकस्सी आखिरकार खत्म हो गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पसंद पर जहां एजाज ढेबर को महापौर प्रत्याशी बनाया गया तो वहीं पूर्व महापौर प्रमोद दुबे को सभापति बनाने के लिए आखिरकार मुख्यमंत्री भूपेश की सहमति मिल गई। इधर भाजपा ने भी उम्मीद नहीं छोड़ी और मृत्युंजय दुबे को महापौर प्रत्याशी का नामांकन भरवाया।

निगम के सभी कांग्रेस पार्षद शपथ ग्रहण के बाद जिला कांग्रेस भवन पहुंचे और वहां गोपनीय बैठक की गई. मोहन मरकाम ने चर्चा के दौरान पार्षदों के मोबाइल रखवा लिए. सभी से अपील करते हुए कहा कि एक भी गलती न करें। बैठक में महापौर पद एजाज ढेबर के नाम पर सहमति बनाई गई. एजाज ढेबर दूसरी बार पार्षद चुए गए है।

इससे पहले महापौर के लिए पिछले 5 दिनों से जमकर ड्रामा चलता रहा। एजाज के अलावा पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, ज्ञानेश शर्मा और श्रीकुमार मेनन भी महापौर पद की दौड़ में थे लेकिन निर्दलीय पार्षदों का समर्थन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पसंद के चलते आखिरकार एजाज के नाम पर मुहर लगाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button