शराब दुकानों के समय में बदलाव, अब सिर्फ 4 बजे तक खुलेंगी दुकानें
छत्तीसगढ़ सरकार ने शऱाब दुकानों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर शराब दुकानों के खुलने के समय में कटौती कर दी है। नए समय के मुताबिक अब शराब की दुकानें केवल 4 बजे तक ही खुलेंगी। पहले शराब दुकानों को शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति थी।
राज्य सरकार के लिये फैसले के मुताबिक प्रदेश में शराब दुकान के बंद करने का वक्त गैर जरूरी सेवाओं के वक्त के साथ जोड़ दिया गया है। मसलन जिलों में कलेक्टर के निर्देश पर जहां गैर जरूरी सेवाओं की दुकान को बंद करने का वक्त 3 बजे निर्धारित किया गया है, वहां शराब दुकान तीन बजे बंद हो जायेगी, लेकिन शर्त ये रहेगी कि, किसी भी सूरत में ये वक्त शाम 4 बजे के बाद का नहीं होगा। उच्च पदस्थ सूत्रों ने इस बात की पुष्टि NPG से की है।
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने रविवार को जारी अपने आदेश में सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक शराब दुकान को खोलने का निर्देश जारी किया था। जिसके बाद सोमवार से दुकानें खुली, लेकिन वहां बड़े पैमाने पर लापरवाही देखने को मिली, लिहाजा अब सरकार ने शराब दुकान की वक्त को कम करने का फैसला ले लिया है।