छत्तीसगढ़ – अजीब है यह मामला – पति ने भेजा पत्नी को डाक से तीन तलाक

छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी को अजीब तरीके से तीन तलाक भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक पति ने अपनी पत्नी को डाक के जरिए तीन तलाक दिया है। आरोपी शौहर के खिलाफ मुस्लिम महिला संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़िए – होटल में पति के दोस्त संग पत्नी मना रही थी रंगरेलियां, पति ने पकड़ा रंगे हाथ फिर…

आपको बता दें कि तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद डाक से तलाक देने का ये अनोखा मामला सामने आया है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहां आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

https://www.cgtop36.com/cgtop36/father-did-not-provide-phone-daughter-took-this-dreadful-step/
https://www.cgtop36.com/cgtop36/who-is-that-indian-boy-who-proposed-australian-girl-called-so-many-people-for-marriage/

Related Articles

Back to top button