रायगढ़ – तेज रफ़्तार बोलेरो दर्दनाक सड़क हादसा का शिकार, तीन की मौत दो हालत गंभीर
रायगढ़ जिले में देर रात तेज रफ़्तार बोलेरो दर्दनाक सड़क हादसा का शिकार हुआ है। जानकारी के मुताबिक पुसौर धान ख़रीदी केंद्र के सामने तेज रफ़्तार बोलेरो और ट्रक में टक्कर हुई। बताया जा रहा बुलेरो में उड़ीसा के बरगढ़ इलाक़े से पतरापाली गाँव पहुँचे बाराती थे जो बारात में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। हादसे में मौक़े पर ही तीन की मौत हो गई वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें – दूल्हा तीन फ़ीट दुल्हन बनी साढ़े पांच फ़ीट की युवती, हुई यहां अनोखी शादी
पुलिस के मुताबिक उड़ीसा के बरगढ़ से बाराती बोलेरो में सवार होकर पतरापाली गाँव आए हुए थे। रात को शादी में शामिल होने के बाद बुलेरो से पांच बाराती वापस लौट रहे थे। पुसौर धान मंडी के सामने बेहद तेज रफ़्तार में बुलेरो से चालक का नियंत्रण हट गया, और विपरित दिशा से आ रही ट्रक को रगड़ मारते हुए बोलेरो सड़क किनारे पलटी।