बाल बाल बचे मंत्री शिव डहरिया, घर में गिरी आकाशीय बिजली, मुख्यमंत्री ने पूछा मंत्रीजी से कुशलक्षेम
छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया आज बाल-बाल बच गये। अचानक बदले मौसम के बीच आकाशीय बिजली उनके बंगले में गिर गयी। हादसे के वक्त मंत्री शिव डहरिया अपने कार्यालय में ही बैठे थे। जहां मंत्री बैठे थे, वहां से महज 50 फीट की दूरी पर ये आकाशीय बिजली गिरी है। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिव डहरिया को फोन कर उनका कुशलक्षेम पूछा।
घटना शाम 5 बजे की है। इस हादसे में जोरदार आवाज के साथ अचानक से बंगले में तेज बिजली गिरी। आवाज इतनी जोरदार थी कि पूरे बंगले में हड़कंप मच गया। हालांकि खुशकिस्मति की बात ये रही कि इसमें कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।आकाशीय बिजली की वजह से बंगले में लगा इलेक्ट्रिक सप्लाई पूरी तरह बाधित हो गया, वहीं तमाम बिजली उपकरण भी पूरी तरह से जल गया। बंगले और आफिस की एलईडी, फ्रिज, एसी भी इस दौरान जल गये।