मंदिर हसौद : पिपरहटा खार में मिली युवक की अधजली लाश

रायपुर। मंदिरहसौद थाना के अंतर्गत ग्राम पिपरहटा गांव के खेत जाने वाले रास्ते पर सुबह सुबह एक युवक की हत्या कर दी गई वही मृत युवक के स्कूटी को भी जला दिया गया है।
बतादे की मृतक भानसोज गांव के एक दुकान पर कार्य करता था वही इस मामले की जांच में स्थानीय पुलिस कर रही है अभी अंधी कत्ल की गुत्थी सुलझाने का कार्य कर रही है वही बताया जा रहा है कि मृतक चटोद गांव का रहने वाला है।