दिल्ली में फिर निर्भया जैसी बर्बरता, महिला आयोग ने पुलिस को दिया नोटिस, 5 दरिंदे हिरासत में

दिल्ली के गाजियाबाद इलाके मे ंएक 21 साल की लड़की से गैंगरेप की घटना सामने आई है. बलात्कार के बाद लड़की के गुप्तांग में राड डाल दी गई तथा उसे वैसा ही एक बोरे में डालकर फेंक दिया गया. पुलिस ने लड़की को इसी हालत में बरामद किया है. जांच जारी है.
घटना कल रात 12 बजे की बताई जाती है जब लड़की अपने रिश्तेदार भाई के घर से जन्मदिन मनाकर लौट रही थी तभी कार सवाल छह लोगों ने उसका अपहरण किया और दो दिन तक रेप करते रहे. पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है. पूछताछ जारी है.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली की लड़की ग़ाज़ियाबाद से रात में वापिस आ रही थी जब उसे ज़बरन गाड़ी में उठा ले गए। 5 लोगों ने 2 दिन बलात्कार किया. उसके गुप्तांगों में रॉड घुसाई. सड़क किनारे बोरी में मिली तब भी रॉड उसके अंदर थी. लड़की की हालत गंभीर बताई जाती है. लड़की अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज जारी है.
स्वाति मालिवाल ने गाजियाबाद पुलिस को दिया नोटिस
दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालिवाल ने बुधवार सुबह ट्वीट करके कहा, “दिल्ली की लड़की गाजियाबाद से रात में वापस आ रही थी, जब उसे जबरन गाड़ी में उठा ले गए। 5 लोगों ने 2 दिनों तक बलात्कार किया। उसके गुप्तांगों में रॉड घुसा दी। सड़क किनारे बोरी में मिली, तब भी रॉड उसके अंदर थी। अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ रही है।“ गाजियाबाद पुलिस को नोटिस इशू किया है।
गाजियाबाद में आश्रम रोड पर पड़ी मिली पीड़िता
गाजियाबाद एसपी ने बताया कि “पूछताछ में युवती ने बताया कि वह नंदनगरी दिल्ली की रहने वाली है और एक दिन पहले अपने भाई के यहां जन्मदिन मनाने के लिए नंदग्राम क्षेत्र की बॉम्बे कॉलोनी में आई थीं। जब इनके भाई ने वापसी में इनको रास्ते में छोड़ा तो वहां से इनको कुछ लोग ले गए, जो कि इनसे पूर्व में ही परिचित हैं।“
गाजियाबाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
पुलिस ने महिला के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 4 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपी पक्ष के साथ पीड़ित पक्ष का प्रॉपर्टी विवाद भी चल रहा है। जिसमें कोर्ट केस भी चल रहा है। इस केस में जो भी आवश्यक वैधानिक कार्रवाई है, वो हम कर रहे हैं।“