बारिश के बाद आएगी नक्सलियों की शामत, 50 हजार जवान शुरू करेंगे आपरेशन क्लीन
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश के बाद नक्सलियों के खिलाफ बड़ा आपरेशन शुरू किया जाएगा। आज केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक के बाद सूत्रों के हवाले मिली खबर के मुताबिक केंद्र ने 7 नई बटालियन की छत्तीसगढ़ में तैनाती को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पहले से 40 बटालियन तैनात है।
केंद्रीय गृह सचिव ए के भल्ला की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में वामपंथी उग्रवाद (एल डब्ल्यू ई ) और उससे संबंधित मुद्दों पर उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में निदेशक आईबी श्री अरविंद कुमार, महानिदेशक केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल श्री राजीव भटनागर, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर, अपर मुख्य सचिव गृह श्री सी के खेतान, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री आर पी मंडल उपस्थित थे। बैठक में बस्तर के कमिश्नर ,आईजी, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर पुलिस अधीक्षक, सीआरपीएफ आईजी डीआईजी और कमांडेंट उपस्थित थे।
पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में नक्सल समस्या के खात्में के लिए 9 अतिरिक्त बटालियन की मांग की थी। आज केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस मांग पर मंजूरी को मुहर लग गई।