बिलासपुर में आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खेलाते हुए एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जगदलपुर। जिला मुख्यालय के कोतवाली पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खेलाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 11 हजार रुपए और 15 लाख के सट्टा-पट्टी सहित चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक यशवंत नाहटा हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सामने धरमपुरा इलाके में सांई गैसे एजेंसी के पास आईपीएल का सट्टा खेला रहा था। उस पर कार्यवाही करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है। मौके पर आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 11 हजार रुपए, 4 नग मोबाइल, 15 लाख का सट्टा-पट्टी जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 4-क जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।