मध्य प्रदेश और बिहार के उपचुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के चार मंत्री उतरेंगे मैदान पर, इन विधायकों के नाम भी शामिल…

रायपुर। उपचुनाव को लेकर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और बिहार में सियासी गतिविधियां तेज हो चुकी है इसी बीच खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए छत्तीसगढ़ शासन के चार मंत्रियों के नाम शामिल किए गए हैं जो कि मध्य प्रदेश चुनाव के प्रचार – प्रसार करेंगे। जिनमें मंत्री रविन्द्र चौबे, डॉ. शिव डहरिया, अमरजीत भगत और उमेश पटेल का नाम शामिल है।
बताया गया कि मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। यहां छत्तीसगढ़ के नेताओं को भी प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को ग्वालियर और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को छतरपुर जिले के बदमालहारा सीट में प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है।
साथ ही संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को मुरैना जिले की सुमावाली, सत्यनारायण शर्मा को मुरैना, डॉ. शिवकुमार डहरिया को ग्वालियर जिले की डबरा, धनेन्द्र साहू और राजकमल सिंघानिया को ग्वालियर की सुरखी, मोतीलाल देवांगन को अनूपपुर, राजेन्द्र तिवारी और आकाश शर्मा को अगार, राज्यसभा सदस्य फुलोदेवी नेताम को देवास जिले की हाटपिपरिया और राजगढ़ बलहोरा सीट की जिम्मेदारी अमरजीत भगत को दी गई है।