रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव के बंगले के गार्ड की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

रायपुर । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के अंबिकापुर स्थित बंगले का एक गार्ड कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से बंगले पर स्थित सभी लोगों का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कुल 20 लोगों का सैंपल लिया गया है, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
आपको बता दें कि कल प्रदेश में आज कुल 385 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई थी। और वहीं 263 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 3183 है।