Raipur : महिला ने पहली मंजिल से कूदकर की खुदकुशी…, मौके पर ही हुई मौत

रायपुर। प्रदेश के तेलीबांधा स्थित देवारपारा में एक 28 वर्षीय महिला ने पहली मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतिका का मंगलवार को परिजनों के साथ विवाद हुआ था। तेलीबांधा थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि देवारपारा निवासी पूजा वर्मा नाम की महिला पहली मंजिल से कूद गई। उसके बेटे ने थाने आकर इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई, लेकिन वहां उसकी मौत गई। मंगलवार को आपस में परिवार के लोग झगड रहे थे। तब पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया था और मामला शांत हुआ।