प्रदेश में मरवाही उपचुनाव की प्रत्याशी हो सकती है ऋचा जोगी, जाति प्रमाण पत्र बनने पर अटकले

तखतपुर। प्रदेश गठन होने के बाद से ही पूरे देश में सबसे चर्चित मरवाही विधानसभा सीट इस बार ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र बन जाने से फिर से चर्चा में आ गई है । अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि मौज़ूदा हालात में पार्टी ने ज़रूरत महसूस किया तो ऋचा ज़ोगी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से मरवाही विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की प्रत्याशी भी हो सकती है ।
ऋचा का प्रमाण पत्र ऋचा रूपाली साधू के नाम से मुंगेली अनुविभागीय अधिकारी ने जारी किया है।छत्तीसगढ प्रदेश की हाईप्रोफाईल विधानसभा सीट मरवाही प्रांरभ से ही चर्चा में रही है । जब नये प्रदेश का गठन हुआ ,तब वहां के तात्कालिन विधायक रामदयाल उईके ने मुख्यमंत्री अजीत जोगी के लिए इस्तीफा दे दिया था.
वहां पर हुए उपचुनाव में स्वर्गीय श्री जोगी ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज किया था । तब से यह पूरे देश की चर्चित विधानसभा सीट बन गई । वहीं गत चुनाव में 45395 मतों से पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत प्रमोद जोगी ने भाजपा की अर्चना पोर्ते को हराकर जीत दर्ज की थी। श्री जोगी का निधन 29 मई 2020 को हो जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी ।
तब से इस सीट पर तीनों पार्टी भाजपा ,कांग्रेस और जनता कांग्रेस की निगाहें लगी हुई है । वहीं इस विधानसभा पर जीत दर्ज करने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार सक्रिय नज़र आ रही है । सरकार ने गौरेला, पेण्ड्रा ,मरवाही जिले की स्थापना तो पहले ही कर दी थी।
साथ ही मरवाही को नगर पंचायत बनाने की घोषणा भी कर दी गई । हाल ही मे इलाके के विकास को लेकर भी कई बड़े एलान किए गए हैं।
जहां एक ओर कांग्रेस अपनी प्रशासनिक तैयारीयों में जुटी हुई थी । वहीं इस सीट पर फिर से कब्जा करने के लिए जनता कांग्रेस ने भी दो महिने पहले ही अपनी तैयारीयां शुरू कर दी थी । चुनाव कोई भी हो….हर तरह की संभावनाओं को देख़ते हुए तैयारी की जाती है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की रणनीति कुछ इस तरह नज़र आती है कि अगर किसी वज़ह से अमित ज़ोगी मैदान में नहीं उतरे तो उनकी ज़गह पर जोगी परिवार से ही किसी को उम्मीदवार बनाया ज़ाए। जिस तरह से अज़ीत जोगी की बहू और अमित जोगी की पत्नी ऋचा ज़ोगी के नाम पर अनुसूचित जन जाति का प्रमाण पत्र बनवाया गया है, उसके पीछे इसी तरह की तैयारी दिख़ाई देती है।
ख़बर मिली है कि ऋचा ज़ोगी का जाति प्रमाण पत्र उनके गृह ज़िले मुंगेली से ज़ारी किया गया है। उनका प्रमाण पत्र ऋचा रूपाली साधू पिता प्रवीण राज साधू निवास पेण्ड्रीडीह के नाम से बना है ।
प्रमाण पत्र दो दिन में जारी-
स्थायी जाति प्रमाण पत्र के लिए ऋचा ने अपना आवेदन 15 जुलाई को शाम लगभग 6 बजे दिया था और आवेदन जमा होने के बाद जो तिथि प्रमाण पत्र जारी होने के लिए निर्धारित की गई थी वह 24 अगस्त थी। परंतु प्रमाण पत्र ऋचा को 17 जुलाई की सुबह 11:54 मीनट पर ही जारी कर दिया गया। ऋचा का प्रमाण पत्र ऋचा रूपाली साधू पिता प्रवीण राज साधू के नाम से एसडीएम मुंगेली चित्रकांत चाली ठाकुर के द्वारा जारी किया गया है।
उपचुनाव पर सबकी निगाहें-
जिस दिन से मरवाही विधानसभा सीट रिक्त हुई है, उस दिन से ही भाजपा, कांग्रेस और जनता कांग्रेस इस सीट के लिए गुणा भाग करने लग गए और चुनाव कैसे अपने पक्ष में किया जाए इसके लिए मंथन करते रहे । जैसे ही उपचुनाव रणभेदी हुई तब से फिर और सक्रीयता बढ गई।
जिला बनाने की घोषणा का संदेश –
यह इत्तफ़ाक है कि उस इलाक़े की बहू प्रतिक्षित मांग को पूरा करते हुए गौरेला- पेण्ड्रा- मरवाही को जिला बनाने की घोषणा पहले ही कर दी गई थी । लम्बे समय से जिला बनाने की मांग की जा रही थी । इस बीच सरकारें आयी और गयी लेकिन घोषणा पर अमलीजामा नही हो सका । परंतु भूपेश बघेल ने उस क्षेत्र की लोगों की बहूप्रतिक्षित मांग को पूरा कर यह संदेश दिया कि इस क्षेत्र विकास के लिए कांग्रेस की सरकार प्रतिबद्ध है।
विकास कार्यो की सौगात-
नवगठित जिला गौरेला- पेण्ड्रा -मरवाही के क्षेत्र में विकास के लिए सरकार ने करोडों रूपए के विकास कार्यो की स्वीकृति और घोषणा की है और मतदाताओं को संदेश दिया गया है कि अब तक की सरकारों ने इस क्षेत्र को विकास से कोसों दूर रखा । लेकिन कांग्रेस की सरकार विकास के लिए कृत संकल्पित है।
मंत्री सहित नेताओं का जमावडा-
विधानसभा क्षेत्र मरवाही में पिछले दो महिने से प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों का आना जाना लगा हुआ है । वे लगातार बैठकें कर रहे है और मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे है । तरह तरह के कार्यक्रम क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे है । वहीं संगठन के पदाधिकारी भी संगठन के लोगों को रिचार्ज करने में जुटे है।
अमित का विकल्प हो सकती हैं ऋचा –
मरवाही विधानसभा सीट के उपचुनाव की तारीख़ का एलान होने के बाद से उम्मीदवारों के नाम को लेकर तो कयास लगाए ही जा रहे हैं। जिनमें जोगी परिवार से अमित जोगी की उम्मीदवारी तय ही मानी ज़ा रही है। वे 2013 में भी मरवाही से विधायक चुने ज़ा चुके हैं। लेकिन जोगी कांग्रेस अपनी रणनीति के तहत विकल्प के रूप में एक ऐसा उम्मीदवार भी तैयार रखना चाह रही है , जिसका नाता जोगी परिवार से ही हो। माना ज़ा रहा है कि इसी तैयारी के सिलसिले में ही ऋचा ज़ोगी का जाति प्रमाण पत्र बनवा लिया गया है। बदली हुई परिस्थितियों में उन्हे उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा जा सकता है। मरवाही उपचुनाव में जोगी कांग्रेस का उम्मीदवार आख़िर कौन होगा ….? यह कहना अभी जल्दबाज़ी होगी और इसके लिए पर्चा दाख़िल करने की तारीख़ का इंतज़ार करना पड़ेगा । लेकिन मुंगेली ज़िले से ज़ारी हुए जाति प्रमाण पत्र से सियासी हल्कों में अटकलों को हवा मिल गई है।