सड़क हादसा: आज सुबह धमतरी में अनियंत्रित होकर पलटी बस…कई यात्री हुए घायल

धमतरी। जिले में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कुछ यात्री घायल हुए है. बताया जा रहा है कि सभी यात्री नेपाल के रहने वाले है. यह घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र की है। जहाँ कर्नाटक पासिंग यात्री बस संबलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पलट गई। जिसके बाद बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया और इसकी सूचना संजीवनी 108 एंबुलेंस को दी गई। विस्तृत जानकारी अपडेट की जा रही है.