#runwithchhattisgarh ट्विटर पर देश भर में ट्रेंड करता रहा , राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित हुई वर्चुअल मैराथन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ दौड़ा पूरा छत्तीसगढ़

रायपुर, 13 दिसम्बर 2020/ मुुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में नई सरकार के दो साल पूरे के अवसर पर आज प्रदेश में वर्चुअल मैराथन आयोजित हुई। इस मैराथन में मुख्यमंत्री के साथ पूरा प्रदेश दोड़ा। जैसे ही प्रतिभागियों ने ट्विटर पर रनविथछत्तीसगढ़ हेशटेग के साथ अपनी दोड़ते हुए फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड करना शुरू किया यह पूरे टेश में ट्रेंड करने लगा।

इस मैराथन में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, उनके मंत्रिमण्डल के साथी, संसदीय सचिव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी और प्रदेश के सभी हिस्से में हर वर्ग और उम्र के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और सोशल मीडिया में हेशटेग रन विथ छत्तीसगढ़ के साथ दोड़ते हुए फोटो और वीडियो को अपलोड किया।

राज्य सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जनसंपर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार इस वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था। वर्चुअल मैराथन बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के थीम पर रन विथ छत्तीसगढ़ में हजारों की संख्या में लोगों ने भागीदारी की। छत्तीसगढ़ के सभी हिस्सों से लोगों ने इसमें अपनी भागीदारी निभाई। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी बड़े ही उत्साह से दौड़े।

इस वर्चुअल मैराथन की सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि प्रदेशवासियों इसमें कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सहभागी बने। कहीं भी भीड़ किये बिना लोग अपने घरो, उद्यान, मैदान, सड़क सहित अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दौडें रहे हैं और दौडते हुए कुछ सेकेण्ड का वीडियो अथवा फोटो हैशटैग के साथ फेसबुक व ट्विटर पर #runwithchhattisgarh के साथ अपलोड कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button