सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, शिक्षाकर्मी महिला चला रही थी कारोबार
कोरबा और बालको पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए जिस्मफरोशी के अवैध कारोबार में लिप्त एक युवती को गिरफ्तार किया है। युवती पिछले लंबे समय से देहव्यापार के कारोबार में लिप्त थी,जो शिक्षाकर्मी है। मुखबीर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ग्राहक बनाकर एक व्यक्ति को भेजा जिसके बाद मामले का खुलासा हो गया। महिला आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा जरुरी कार्रवाई की जा रही है।
जिस्मफरोशी के अवैध कारोबार में लिप्त पुलिस ने एक ऐसी युवती को हिरासत में लिया है,जो शिक्षाकर्मी के पद पर पदस्थ है। पिछले लंबे समय से युवती द्वारा देहव्यापार किए जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी,लेकिन समय पर पुलिस के नहीं पहुंचने के कारण मामले का पर्दाफाश नहीं हो पा रहा था। सोमवार की शाम पुलिस को युवती की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली। कोरबा और बालको की पुलिस ने योजना बनाते हुए इस अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करने की सोची और अपने व्यक्ति को ग्राहक बनाकर युवती के पास भेजा। ग्राहक ने सात सौ रुपए में सौदा तय किया और युवती के घर के भीतर घुस गया। इधर पुलिस भी राजपत्रित अधिकारी और महिला कर्मचारियों के साथ युवती के घर के भीतर घुसी और दोनों को आपत्तीजनक स्थिती में देख लिया। पुलिस ने अपने व्यक्ति को बाहर भेजते हुए दोषी युवती को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी युवती का नाम और उसका काम गोपनीय रखा है। यह बात तो साफ है,कि आरोपी युवती सरकारी कर्मचारी है लेकिन वो किस विभाग में है इस बात का खुलासा नहीं कर रही है। अब उसका विभाग छिपाने की मंशा पुलिस की क्या ही इस बात का पता तो नहीं चल सका है। बाहरहाल कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया है।