
रायपुर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला आज 01 अक्टूबर खेला जाएगा। इस मैच में इंडिया लीजेंड्स की टक्कर श्रीलंका लीजेंड्स से होगी। इंडिया लीजेंड्स की कमान सचिन तेंदुलकर के हाथों में हैं। सचिन ने पिछले सीजन में भी इंडिया लीजेंड्स को चैंपियन बनाया था। इस बार वह अपनी टीम को टाइटल डिफेंड कराने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं।
इंडिया लीजेंड्स ने इस सीजन में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं। इनमें 3 मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहे, बाकी तीनों मुकाबलों में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की। भारतीय टीम में सचिन तेंदुलकर से लेकर युवराज सिंह, सुरेश रैना और युसूफ पठान तक सभी खिलाड़ी इस सीजन में दमदार प्रदर्शन दिखा चुके हैं। ऐसे में फाइनल मुकाबले में भी इन खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें होंगी।
वही, इस सीजन में श्रीलंका की टीम भी काफी मजबूत रही है। श्रीलंका ने 6 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है और उनका एक मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। इस टीम में भी तिलकरत्ने दिलशान से लेकर सनत जयसूर्या तक सभी खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
कब और कहां देखे यह मुकाबला? –
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का यह फाइनल मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आज (1 अक्टूबर) शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट सिनेप्लेक्स और स्पोर्ट्स-18 चैनल पर किया जाएगा। इसके साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Voot एप देखी जा सकती है।
इंडिया लीजेंड्स में शामिल हैं ये दिग्गज –
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, हरभजन सिंह, मुनफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यू मिथुन, राजेश पंवार और राहुल शर्मा।