तबादला: 2 एसपी समेत 5 IPS का ट्रांसफर, देखिए पूरी सूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो SP समेत 5 IPS अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी हुई है। राज्य सरकार ने मुंगेली और राजनांदगांव के एसपी को बदल दिया है। मुंगेली एसपी डी श्रवण को राजनांदगांव का नया एसपी बनाया गया है। वहीं अरविंद कुजूर अब मुंगेली के नये एसपी होंगे। वहीं राजनांदगांव के एसपी जितेंद्र शुक्ला को कबीरधाम के 17वीं बटालियन का कमांडेंट बनाया गयाहै। सदानंद कुमार को ईओडब्ल्यू एसपी से नारायणपुर CAF का कमांडेंट बनाया गया है। वहीं जगदलपुर के एडिश्नल एसपी संजय महादेवा अब गौरेला पेंड्रा के नये एडिशनल एसपी होंगे।
