सांप्रदायिक ताकतों पर रासुका लगाने के फैसले पर छत्तीसगढ़ में घमासान, भाजपा ने बताया प्रदेश में आपातकाल

रायपुर। प्रदेश भाजपा महामंत्री व छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि भूपेश बघेल सरकार धर्मांतरण को बढ़ावा देने धर्म रक्षकों पर रासुका लगाएगी। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के निर्देश पर अपनी कुर्सी बचाने के लिए भूपेश बघेल आदिवासियों की संस्कृति छीन रहे हैं। रासुका का नया नियम धर्मांतरण करवाने वाले लोगों के संरक्षण के लिए लाया गया है। यह पूरी तरह से आदिवासी संस्कृति को खत्म करने की साजिश है।
कांग्रेस का आदिवासी विरोधी और चर्च समर्थक चरित्र उजागर हो गया है लेकिन भाजपा लोकतंत्र का गला नहीं घोंटने देगी। भूपेश बघेल दिल्ली जाकर ईसाई समुदाय के नेताओं से मिलकर क्या यही बताकर आये हैं कि छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार में धर्मांतरण की खुली छूट है। धर्मांतरण का विरोध करने वालों को एक साल के लिए जेल में डाल देंगे।प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिस दिन से सत्ता में आये हैं, उस दिन से आदिवासी संस्कृति के दमन और धर्मांतरण के संरक्षण की राजनीति कर रहे है। जिन भोले भाले आदिवासियों ने कांग्रेस को सेवा का अवसर दिया है, उन पर अत्याचार क्यों? सोनिया गांधी को खुश करने के लिए भूपेश बघेल आदिवासी अस्मिता को ललकार रहे हैं। धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे हैं।
प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार का रासुका फरमान धर्म रक्षक आदिवासियों को कुचलने का षड्यंत्र है। भूपेश बघेल धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे हैं, यह तो जगजाहिर है किंतु अब वे अपनी धरती पर अपने धर्म की रक्षा में जुटे आदिवासियों को जेल में ठूंसेंगे, यह प्रमाण है कि वे एक धर्म विशेष के प्रसार के लिए लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं।संविधान जबरिया धर्मांतरण की छूट नहीं देता लेकिन भूपेश बघेल यही कर रहे हैं। मिशनरी को आदिवासी अस्तित्व मिटाने की छूट दी गई है
सांप्रदायिकता भड़काने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही के निर्देश का कांग्रेस ने स्वागत किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सांप्रदायिकता विरोधी कानून किसी एक धर्म संप्रदाय, जाति के विरोध में नहीं है। हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई किसी भी संप्रदाय का व्यक्ति यदि सांप्रदायिकता फैलाता है दंगे जैसी समाज विरोधी गतिविधि में शामिल होता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। भारतीय जनता पार्टी का सांप्रदायिकता फैलाने वालों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही पर भड़कना चोर की दाढ़ी में तिनका के समान है। भाजपा को क्यों परेशानी हो रही है। भाजपा के विरोध से साफ हो रहा है कि इस कानून के इस्तेमाल से उसका सांप्रदायिकता फैलाने का नापाक षड़यंत्र बाधित होगा। कानून अपराधियों के लिये होता है कानून का पालन करने वालों को कानून के कठोर प्रावधानों से करने की जरूरत नहीं होनी चाहिये।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा सांप्रदायिकता फैलाने वालों पर कड़े कानूनी प्रावधानों से इसलिये डर रही है कि उसे लगता है कि उसके द्वारा प्रदेश की फिजां खराब करने का जो षड़यंत्र समय-समय पर चलाया जाता है कड़े कानून से उसको ज्यादा नुकसान होगा।