नए ट्रैफिक नियमों का छग कांग्रेस ने किया विरोध
रायपुर. प्रदेश कांंग्रेस कमेटी के सचिव तथा प्रवक्ता विकास तिवारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि केन्द्र द्वारा एक सितम्बर से लागू किया गया नया केंद्रीय मोटरयान नियम छत्तीसगढ़ में लागू ना किया जाए. श्री तिवारी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी का दंश आम आदमी अभी तक नही सह पाया है और अब केन्द्र सरकार ने महंगाई के दौर में यह कानून लागू कर दिया है. वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करेंगे कि जनता की भलाई के लिए प्रदेश में अभी नया मोटरयान अधिनियम लागू नहीं किया जाए.
श्री तिवारी ने आगे कहा कि नए मोटरयान अधिनियम को लेकर लोगो मे भारी नाराजगी देखी जा रही है। जनता के उपर बेजा भार डाला जा रहा है। मोटरयान नियमों का पालन करना जनता का कर्तव्य है लेकिन इस तरह से जुर्माना की राशि बढाने से जनता पर भार आएगा वैसे भी प्रदेश की जनता मोदी राज में महंगाई और मंदी की मार झेल रही है। प्रवक्ता तिवारी ने आगे कहा कि वह मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मिलकर मांग करेंगे कि फिलहाल इस व्यवस्था को प्रदेश में लागू नहीं किया जाए ताकि प्रदेश की जनता पर बेजा भार ना आए।
प्रवक्ता तिवारी ने कहा कि पहले ही जनता केंद्र के कई गलत फैसलों के कारण आर्थिक परेशानी झेल रही है। नोटबंदी का दंश अब तक व्यापारी को ठीक नहीं कर पाया है। युवाओं में रोजगार नहीं है, देश में आर्थिक ढांचा लगातार खराब होता जा रहा है ऐसे में इस तरह का भार जनता पर डालना परेषानी देने वाला निर्णय है