प्रखर वक्ता सुषमा को देश ने दी नम आंखों से श्रद्धांजलि, भावुक हुए मोदी
मुख्यमन्त्री, केंद्रीय मंत्री समेत अनेक पदो पर रह चुकी भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज को देश भर के नेताओं ने नम आंखों से श्रद्धान्जलि अर्पित की। श्रद्धांजलि देने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी उनके परिवारजनों से मिलकर भावुक हो उठे।
इधर छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल , पूर्व मुख्यमनत्री डॉ रमन सिंह समेत अन्य नेताओं ने दिवंगत को श्रद्धांजलि आर्पित की है। भूपेश बघेल ने इसे भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति निरूपित किया है ।उन्होंने कहा कि श्रीमती स्वराज ने अपने सुदीर्घ राजनीतिक जीवन में अनेक पदों पर सफलतापूर्वक कार्य करते हुए अपनी छाप छोड़ी तथा अपार यश अर्जित किया ।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे तथा उनके परिवार को यह गहन दुख सहन की शक्ति प्रदान करे।