भूपेश की सादगी और आत्मीयता से अभिभूत हुए बैगा आदिवासी
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यूं तो अपने छत्तीसगढ़िया अंदाज और अपनी माटी से जुड़े संस्कृति में रच बस जाने के लिए जाने जाते हैं ऐसे कई मौके आए जब मुख्यमंत्री की सादगी और अपनी संस्कृति से लगाव के चलते तस्वीरों के माध्यम से हमेशा चर्चाओं में रहते हैं, कल ऐसा ही एक नजारा और देखने को मिला जब बैगा आदिवासियों और उनके बच्चों के साथ भूपेश इतने आत्मीयता से मिले कि बैगा आदिवासी अभिभूत हो गए।
जन्मदिन के अवसर पर बैगा आदिवासी बड़ी संख्या में भूपेश के बधाई देने उनके घऱ पहुंचे थे। उनके साथ बच्चे भी थे। मुख्यमंत्री निवास में बैगा आदिवासियों का अतिथियों की भांति सत्कार किया गया। बैगा आदिवासियों के साथ भूपेश पूरी आत्मीयता से मिले लेकिन उनकी सादगी और सरलता का एक पहलू तब देखने को मिला जब एक बैगा आदिवासी के बच्चे के साथ मुख्यमंत्री खेलने लगे और पनी हथेली पर उसे खड़ा कर लिया। खूब देर तक भूपेश उस बच्चे के साथ बच्चों की तरह खूब देर तक खेलते रहे।