मुख्यमंत्री निवास बना महिलाओं का मायका, मुख्यमंत्री संग मंत्रियों ने राज्य और केंद्रीय स्तर की महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं संग जमकर लगाए ठुमके

The Chief Minister's residence became the home of women, the ministers along with the Chief Minister danced fiercely with the women leaders and workers at the state and central level.

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में आज तीजा-पोरा तिहार धूमधाम से मनाया गया. तीजा-पोरा तिहार के लिए महिलाओं-बहनों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निवास मायका बना. महिलाओं और बहनों में भारी खुशी देखने को मिली. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे, जहां सिंहदेव महिलाओं और बहनों के साथ जमकर थिरके. उनके चेहरे पर अलग की खुशी देखने को मिली.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ी संस्कृति में मनाए जा रहे कार्यक्रम में कोरोना नियमों का पालन करते हुए भी नजर आए. उन्होंने सभी के साथ मिल-जुलकर त्योहार मनाया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के चेहरे पर फेस मास्क भी दिखा, जो लोगों को कोरोना के समय में कोरोना नियमों का पालन करने का संदेश दे रहे थे.

मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के इंद्रधनुषी रंगों की छटा देखते ही बन रही थी. मुख्यमंत्री के न्यौते पर पारंपरिक वेशभूषा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ आयोजन में हिस्सा लिया. मंत्रोच्चार के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और परिवार के सदस्यों के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान शिव, नांदिया बैला और चुकियां-पोरा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button