सरोज पांडे को मातृशोक, सीएम भूपेश समेत दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय की माता गुलाबी देवी पाण्डेय का निधन शुक्रवार सुबह हो गया। जिनका अंतिम संस्कार शिवनाथ नदि मुक्तिधाम में आज दोपहर किया गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने लिखा कि सांसद सरोज पांडे की माताजी के निधन का दु:खद समाचार मिला। ईश्वर मृतात्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को दु:ख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति दें। दोपहर बाद मुख्यमंत्री बघेल उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॅा. रमन सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृदमोहन अग्रवाल व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के अलावा कई दिग्गज नेता सुश्री पांडे की माताजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।