#Social
साच पास खोलने की कसरत, बर्फ के पहाड़ का कटान शुरू

Chamba. चंबा। करीब चौदह हजार फुट की उंचाई पर स्थित साच पास मार्ग से बर्फ हटाकर जनजातीय उपमंडल पांगी का जिला मुख्यालय से संपर्क दोबारा से जोडऩे के लिए लोक निर्माण विभाग ने मंगलवार से युद्धस्तर पर काम आरंभ कर दिया है। बैरागढ़ से किलाड़ के बर्फबारी के कारण बंद मार्ग के दोनों ओर से जेसीबी मशीनें बर्फ हटाने के काम में जुट गई है। लोक निर्माण विभाग पांगी मंडल के अधिशासी अभियंता रवि शर्मा ने साच पास मार्ग से बर्फ हटाने के काम के लिए मुख्यालय से टीमों को रवाना किया। लोक निर्माण विभाग का दावा है कि मौसम साफ रहने की सूरत में मई माह के अंत तक साच पास से बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही को आरंभ करने का टारगेट फिक्स
किया गया है।
उल्लेखनीय है कि चंबा-पांगी वाया साच पास मार्ग भारी बर्फबारी के कारण जाड़े के मौसम में बंद रहता है। इस कारण पांगी के लोगों को जिला मुख्यालय चंबा पहुंचने के लिए 170 किलोमीटर की बजाय वाया कुल्लू व जम्मू का साढ़े सात सौ किलोमीटर का फासला तय करना पड़ता है। मंगलवार से लोक निर्माण विभाग ने मौसम के खुलने के साथ ही साच पास मार्ग पर मीटरों के हिसाब से जमा बर्फ हटाने को लेकर ताकत झोंक दी है। आगामी दो माह के भीतर लोक निर्माण विभाग की टीम मशीनरी के सहयोग से बर्फ के पहाड़ों को काटकर मार्ग को वाहनों के लिए खोलेगी। साच पास मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य आरंभ होने के साथ ही घाटी के लोगों में जल्द जिला मुख्यालय से दूरी कम होने की उम्मीद जग उठी है। बहरहाल, मंगलवार से लोक निर्माण विभाग ने साच पास पर मीटरों के हिसाब से जमी बर्फ की दीवारों को काटकर यातायात बहाली के लिए काम आरंभ कर दिया है।




