प्लेन में पोर्न फिल्म की शूटिंग, मचा बवाल
हवाई जहाज में धोखे से पोर्न फिल्म की शूटिंग किए जाने का मामला अब सुर्खियों में हैं, अडल्ट फिल्मों की एक्टर्स ने स्टाफ को धोखा देकर फिल्म की शूटिंग की है। विमान के भीतर शूटिंग के लिए पहले से तमाम एक्टर्स और एक्ट्रेस पायलट और एयर-होस्टेस की ड्रेस में आए थे।
बता दें कि मामला ब्रिटेन के मिडलैंड एयर म्यूजियम में रखे एक प्लेन में शूटिंग का है, स्टाफ का कहना है कि उन लोगों ने प्लेन के किराए के तौर पर तकरीबन 9000 रुपये दिए थे। लेकिन, वे पोर्न मूवी बनाएंगे इसकी जानकारी नहीं दी थी। मिडलैंड एयर मू्जियम में पोर्न फिल्म की शूटिंग से लोगों में काफी रोष है। आम लोगों और बच्चों के बीच इसकी शूटिंग का मामला तूल पकड़ रहा है और गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि जिस प्लेन में शूटिंग की गई है, वह कभी एयर फ्रांस का विमान था। इसे देखने और यहां घूमने के लिए अक्सर परिवार आपने बच्चों समेत आते रहते हैं। ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने स्टाफ को गुमराह किया और बताया कि वे लोग प्लेन में एक स्विमवियर शूट करने जा रहे हैं। लेकिन, ये लोग वहां जाकर पोर्न फिल्म की शूटिंग करने लगे।