रानू मंडल का अजीब सा मेकओवर, सोशल मीडिया में उड़ रही है खिल्ली
रेलवे स्टेशन से उठकर रातो रात स्टारडम को छूने वाली रानू मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार रानू अपने अनूठे मेकओवर तथा उसके बाद सोशल मीडिया में हो रही ट्रोलिंग को लेकर चर्चा में हैं।
जब रानू से उनके इस नये लुक के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा है कि यह मैं ही हूं। संध्या ने पूरी तरह से मेरे लुक को बदल कर रख दिया है। अब मैं पहले से कहीं अधिक ख़ूबसूरत नज़र आ रही हूं और इससे मेरा आत्मविश्वास पहले से काफ़ी बढ़ गया है। मैं संध्या का तहे-दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।”
अपनी इस नई उपलब्धि पर संध्या बेहद ख़ुश नज़र आईं और उन्होंने कहा, रानू मंडल न सिर्फ़ एक ख़ूबसूरत गायिका हैं, बल्कि वो एक अच्छी इंसान भी हैं। उनके सहयोग के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं।
इस अवसर पर संध्या ने रानू मंडल के मेकओवर के अलावा मिस यूपी आशी बग्गा, विद्या (मॉडल), उज्ज्वल (मॉडल) का भी मेकओवर किया गया. सभी मॉडल्स ने रानू मंडल के साथ रैम्प वॉक भी किया।