14 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट
कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में वैसे तो लॉकडाउन है फिर भी बैंक खुल रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल में पूरे 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें अवकाश भी शामिल हैं। इन 14 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इस दौरान खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अगर बैंक से जुड़ा कोई भी कार्य शेष है तो उसे समय पर पूरा कर लीजिए। हालांकि अधिकतर बैंकों ने अपनी सेवाएं मोबाइल फोन पर दे रखी हैं। आईसीआईसीआई तो ये सुविधा WhatsApp पर भी दे रहा है। आइए देखें अप्रैल 2020 में बैंक किस वजह से बंद रहेंगे.