शहादत का अपमान, गोली लगने को बताया हार्ट अटैक, नक्सली के साथ लाया गया शव
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में मंगलवार को एक जवान की शहादत का पुलिस और प्रशासन ने मिलकर खिलवाड़ किया। पहले तो गोली लगने से हुई मौत को पुलिस ने हार्ट अटैक से मौत होना बताया फिर जवान के शव को नक्सली के साथ पिकअप वैन से ले आई इतना ही नहीं जवान के शव का पोस्टमार्टम 24 घंटे बाद हो पाया।
घटना मंगलवार की है, कटेकल्याण क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान इस जवान की मृत्यु हुई थी। पुलिस और प्रशासन का अमानवीय चेहरा तब सामने आया जब मारे गए नक्सली के शव के साथ ही पिकअप वैन में डालकर शहीद जवान का शव अस्पताल भेज दिया गया, इतना ही नही मीडिया ने जब जवान की जानकारी ली तो कहा गया कि हार्ट अटैक से उसकी मृत्यु हुई है, लेकिन कुछ आला अफसरों ने इस बात की बाद में पुष्टि की कि जवान की मृत्यु गोली लगने से हुई है। दूसरे दिन दोपहर तक जवान का शव अस्पताल में पड़ा रहा लेकिन शव का पो,्टमार्टम नहीं किया गया। मीडिया के हस्तक्षेप के बाद आज शव का पोस्टमार्टम किया गया तथा उसके गृहग्राम रवाना किया गया।