BREAKING : सीएम ने किया ऐलान, नगर पंचायत गौरेला और पेंड्रा अब नगर पालिका

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के दो नगर पंचायत गौरेला और पेंड्रा को नगर पालिका का दर्जा मिल गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन दोनों नगर पंचायतों को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा की है.
प्रदेश के नवगठित जिले गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही के नगर पंचायत गौरेला और नगर पंचायत पेण्ड्रा को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा करता हूँ।
नगर पंचायत गौरेला के परिषद में नगर पालिका के लिए प्रस्ताव पारित होने पर कलेक्टर ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। बीते 24 अगस्त को नगर पालिका परिषद में उन्न्यन करने का सर्वसम्माति से प्रस्ताव पारित किया गया था.
इसके साथ ही नगर पालिका के रूप में गौरेला नगर पंचायत को जनसंख्या के आधार पर नगर पालिका में उन्नयन होने का मार्ग प्रशस्त हो गया. कलेक्टर के भेजे गए प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने भी अमल किया है.
इन नगर पंचायतों के दौरे के दौरान वहां के नागरिकों की जनभावनाओं से मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी CM को अवगत कराया था. जयसिंह अग्रवाल गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री हैं. जनभावनाओं को देखते हुए CM बघेल ने दोनों पंचायतों को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा की है.