असम में हिंसा, छत्तीसगढ़ के एक मंत्री भी आए चपेट में
रायपुर। सीएबी को लेकर पूर्वोत्तर में मचे कोहराम की चपेट में छत्तीसगढ़ के मंत्री अमरजीत भगत भी आ गए थे। असम के सीएम से मुलाकात करने पहुंचे अमरजीत को गुवाहाटी में पूरे एक दिन होटल में फंसे रहना पड़ा।
हालात समान्य होने के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच होटल से बाहर निकाला गया। रायपुर लाैटने के बाद अमरजीत भगत ने मीडिया से अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि उनके सामने ही लोग बसों को जलाने लगे थे। देखते ही देखते असम में हिंसा का माहौल बन गया। वहां केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश है। सरकार को सभी को विश्वास में लेकर काम करना चाहिए था ।