नागरिकता संशोधन बिल को लेकर मप्र और छत्तीसगढ़ में विरोध
रायपुर। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने अपना विरोध जाहिर कर दिया है। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीधे तौर पर इसे लागू करने को लेकर अपनी अनिच्छा मीडिया के सामने जाहिर कर दी है तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी इसे छ्ततीसगढ़में लागू नहीं करने की बात कही है।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा है कि ये कानून जन विरोधी है इसलिए वे मुख्यमंत्री से चर्चा कर इसे छत्तीसगढ़ में लागू नहीं करने की मांग करेंगे। वहीं स्वास्थ्य मंत्री के ट्वीट के बाद अंबिकापुर के एक युवक ने उन्हें ट्वीटर पर ही जवाब में धमकी दे डाली कि वे गांधी बनने की कोशिश न करे यहां बहुत से गोडसे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए ये कहा कि इस विषय में आल इंडिया कांग्रेस कमेटी में चर्चा होगी उसके बाद ही इस विषय में कोई निर्णय लिया जाएगा।