छत्तीसगढ़ : 2 बाइक आपस में भिड़े, 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़ । सूरजपुर के रामनगर में दो मोटरसाइकिल की आपस में जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से एक की स्थिति गंभीर बनी हूई है। जिसे ईलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज भेजा गया है।
बता दें की जिस दो मोटर साइकल में आपस में टक्कर हूई है। उसमें कुल सात लोग सवार थे। एक मोटरसाइकिल में सपत्निक पांच लोग सवार थे, उसमें तीन बच्चे भी थे। जबकी दूसरे मोटरसाइकिल में पिता और पुत्र सवार थे।
जानकारी के अनुसार में दो बच्चे शामिल हैं, जबकी चार माह की माशुम को हल्की चोट आई है। रक्षा बंधन के दिन हूए इस दिल दहला देने वाले घटना ने सबसे झकझोर दिया है। जबकी उनके गांव सूहागपुर में मातम पसर गया है। फिलहाल विश्रामपुर पुलिस मामले की जाॅच में जुट गई है।