छत्तीसगढ़ : 3 निजी अस्पतालों को मिली कोरोना संक्रमण पीड़ितों के उपचार की अनुमति, मरीज खुद पैसे खर्च पर कराएंगे इलाज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ती कोविड-19 पीड़ितों की संख्या के कारण तीन निजी अस्पतालों को कोरोना पीड़ितों का इलाज करने की अनुमति मिल गई है। इस संबंध में संचालक स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ ने तीनों अस्पतालों के डायरेक्टरों को पत्र भेजकर सूचित कर दिया है। बता दें कि इनमें बालको रायपुर, एमएमआई रायपुर और अपोलो अस्पताल बिलासपुर शामिल है। वर्तमान में इन तीनों अस्पतालों में कोविड-19 की जांच की जा रही है। अब इन तीनों अस्पतालों में जांच के दौरान संक्रमित पाए जाने पर मरीजों को भर्ती कर स्वयं के व्यय पर इलाज प्रदान करने आदेश दिया गया है। आवश्यक होने पर अन्य कोविड-19 मरीजों को भी भर्ती कर इलाज करने की सहमति दी गई है। इलाज के दौरान व्यय की भुगतान मरीजों को स्वयं करना होगा। अस्पतालों को छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और आईसीएमआर की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। नियमों का पालन नहीं करने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। विभाग का पत्र देखने क्लिक करें