Corona Effect:iPhone की खरीद पर Apple ने लगायी पाबंदी

Apple की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी ने अमेरिका, चीन के अलावा दूसरे कई देशों में एक यूजर को अधिकतम दो आईफोन खरीदने की सीमा तय कर दी है. कंपनी ने CoVID 19 की वजह से हो रहे कम प्रोडक्शन और चीन के बाहर मौजूद स्टोर्स को बंद करने के बाद यह फैसला लिया है. ऐपल की कोशिश है कि स्टोर्स को बंद कर कोरोना वायरस को लोगों के मूवमेंट के कारण फैलने से रोका जा सके.

Coronavirus Outbreak का असर टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री पर भी पड़ा है. ऐपल (Apple) ने काफी पहले से ही चीन के अपने सारे स्टोर्स बंद कर दिये है और इसकी सप्लाई चेन पर भी बुरा असर पड़ा है

वैसे, आप चाहें तो अभी भी iPhone के अलग-अलग मॉडल्स दो से ज्यादा खरीद सकते हैं. लेकिन अगर आपको एक मॉडल के दो से ज्यादा आईफोन खरीदना है तो ऑनलाइन नहीं ले सकते हैं. अगर आप iPhone 11 दो से ज्यादा खरीदते हैं तो आपको इसकी इजाजत नहीं है.

ऐपल ने खरीदारी पर सभी लेटेस्ट आईफोन पर लिमिट लगा दी है. इनमें iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone XR, iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max शामिल है. हालांकि iPad Pro और MacBook Pro की दो से ज्यादा यूनिट्स खरीदने पर कोई बंदिश नहीं है.

ऐपल के प्रोडक्ट्स पर बल्क खरीदारी में कैपिंग लगा दी गई है. ऐसा अमेरिका सहित कई देशों में हो रहा है. चीन, हॉन्ग कॉन्ग, ताइवान और सिंगापुर जैसे देशों में ऐपल की वेबसाइट पर आईफोन लिस्टिंग के पास एक नोटिफिकेशन दिया जा रहा है. इसमें बताया जा रहा है कि एक ऑर्डर में दो से ज्यादा डिवाइस नहीं खरीद सकते हैं.

भारत की बात करें, तो अब तक यहां कंपनी ने iPhone की खरीदारी पर कोई लिमिट नहीं लगाया है. चूंकि भारत में आईफोन का बाजार बड़ा नहीं है, शायद यह वजह भी हो सकती है कि यहां बल्क में आईफोन खरीदारी पर लिमिट नहीं लगायी गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button