दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बिगड़ी तबियत , खुद को किया आइसोलेट, जल्द ही किया जाएगा कोरोना टेस्ट….

नई दिल्ली । कोरोना वायरस से जूझ रही दिल्ली के लिए एक और चिंताजनक खबर है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबियत खराब हो गई है। उन्हें रविवार से हल्का बुखार और गले में खराश है। कोरोना वायरस के जोखिम को देखते हुए मंगलवार को उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। सोमवार की उनकी सारी मीटिंग्स कैंसिल कर दी गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केजरीवाल ने कल दिल्ली में कोरोना की स्थिति की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसके बाद उनकी तबीयत थोड़ी गड़बड़ हुई। ऐहतियातन उन्होंने खुद को होम आइसोलेशन में रखा है।

उधर सोमवार सुबह तक दिल्‍ली में करीब 29 हजार मामले हो चुके थे। इनमें से 10,999 कोरोना मरीज अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 17,125 ऐक्टिव मरीज अभी भी इलाज करा रहे हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक, 12,213 कोरोना पेशंट्स को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। यहां मरने वालों की संख्‍या 812 पहुंच चुकी है। दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट्स की संख्या भी बढ़कर 169 हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button