डिप्टी CM का खुलासा, इस बार चुनाव में घोषणापत्र समिति का अध्यक्ष कोई और होगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते घमासान मचा हुआ है। चुनावी साल में प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का दौरा भी शुरू हो चुका है। वहीं, दूसरी ओर डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद टीएस सिंहदेव भी लगातार अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। लेकिन इस बीच डिप्टी सीएम सिंहदेव ने बड़ी बात कही है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र समिति में मैं अध्यक्ष के तौर नहीं रहूंगा। मुझे नहीं लगता कि समय उतना बचा है। पिछली बार लोगों से मिलकर काम किया था, लेकिन इस बार अब समय नहीं है। उस हिसाब से मैंने कहा है कि मैं नहीं रह पाऊंगा। हां लेकिन समिति में सदस्य के रूप में हमेशा उपलब्ध रहूंगा।
वहीं भाजपा नेता केदार कश्यप के जय वीरू की जोड़ी वाले बयान पर सिंहदेव ने कहा कि शोले पिक्चर को रिलीज हुए बहुत साल हो गए हैं। अब नई जोड़ी है काका बाबा की है, जो ताबड़तोड़ हिट होने वाली है। बता दें कि विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की अहम भूमिका थी। डिप्टी सीएम सिंहदेव अलग-अलग लोगों के बीच पहुंचकर उनकी मांगों के अनुसार ही चुनावी घोषणा पत्र तैयार किए थे।
कुछ दिन रुकिए भाजपाइयों को एकात्म परिसर में बोरे-बासी भी खिलवायेंगेरू सीएम भूपेश बघेल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद से सीएम भूपेश बघेल सहित प्रदेश के कई मंत्री लगातार उनपर और भाजपा नेताओं पर तंज कस रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल भी पीएम मोदी पर तंज कसने से पीछे नहीं हट रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर प्रदेश के लोगों को झूठी बाते बताने का आरोप लगाया था। वहीं अब सीएम भूपेश बघेल का एक और ट्वीट आया है। इस ट्वीट के जरिए सीएम बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा है।
सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में कहा कि दिल को इस बात का सुकून है कि क्लेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाने का विरोध करने वाले भाजपाईयों को प्रधानमंत्री की सभा में अपने बैनर पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगानी पड़ी। ये अभी हरेली पर ये गेड़ी चढ़े भी दिखाई देंगे। कुछ दिन और रुकिए, एकात्म परिसर में हम सब मिलकर इनसे बोरे-बासी भी खिलवायेंगे।