धमतरी : रेत माफियाओं ने आधी रात बंधक बनाकर जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव और उनके साथियों को पीटा, खनिज विभाग पर लगें गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला…

 

धमतरी। जिले में बीती रात रेत माफियाओ द्वारा जिला पंचायत सदस्य और उसके साथीयो के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।

बता दे कि अवैध रूप से चल रहे रेत खदान में निरीक्षण करने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य और उनके साथीयो की जमकर पिटाई की गई। वही, 12 बजे से 3 बजे तक उन्हें बंधक बनाकर रखा गया और लाठी से खूब पीटा गया, जिसमें सभी को गंभीर रूप से चोट आई है।

घटना ढाबा रेत खदान की बताई जा रही है। वही इस मामले को लेकर रुद्री थाने में शिकायत की गई है। बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव का कहना है कि 15 जून से रेत खदाने सरकार बंद कर दी है, फिर भी धमतरी में रातभर रेत खदाने चल रही है, जिसका निरीक्षण करने पहुंचे थे। तभी वहां पर मौजूद रेत माफियाओं ने मुझे और मेरे साथियों को तंबू में बंद कर बेहरमी से मारपीट किया है।

Related Articles

Back to top button